'अगर वो तुम्हारी बेटी होती तो...', बिलकिस बानो केस पर बोले असदुद्दीन ओवैसी
AajTak
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी 11 लोगों को वापस जेल में भेजने की अपील की है.
गुजरात के बिलकिस बानो गैंगरेप केस के सभी दोषियों के रिहा किए जाने के बाद से विपक्ष लगातार केंद्र और गुजरात सरकार पर निशाना साध रहा है. इस कड़ी में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी 11 लोगों को वापस जेल में भेजने की अपील की है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन बिलकिस बानो कहती हैं कि उनके जख्म ताजा हो गए. न्याय पर मेरा भरोसा कम हो गया है. प्रधानमंत्री को बताना होगा कि अब क्या किया जाएगा. रिव्यू कमेटी बनी, जिसमें 5 सदस्य बीजेपी के थे. ट्रायल कोर्ट के जज ने कहा था कि उन्हें रिहा नहीं किया जाना चाहिए. 50% आबादी क्या संदेश देना चाहती है. थोड़ी देर के लिए यह भूल जाइए कि वह मुस्लिम है, मान लीजिए कि वह हिंदू, ईसाई, सिख या एक इंसान थी.
'आज देश में कोई आवाज नहीं उठाता'
उन्होंने कहा कि आज देश में कोई आवाज नहीं उठाता. कोई सड़कों पर नहीं उतरता, कोई विरोध नहीं करता. याद रखें, भगवान न करे कि बिलकिस के विपरीत किसी और के साथ ऐसा हो. रिव्यू कमेटी के विधायक ने टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि जिन लोगों ने उसके साथ रेप किया, वे ब्राह्मण और संस्कारी हैं. अगर वो तुम्हारी बेटी होती तो क्या तब भी तुम यही कहोगे?
'आपने बिलकिस को मुसलमान बनाया'
ओवैसी ने कहा कि जब बेरहम लोग से जेल से रिहा हुए तो उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाइयां बांटी गईं, क्या यही संस्कृति है? जरा सोचिए अगर बिलकिस आपकी बेटी होती और उसके बलात्कारियों के साथ भी ऐसा व्यवहार किया जा रहा होता तो आपको कैसा लगेगा. उनके साथ सफेद शर्ट में खड़ा शख्स ख्वाजा अजमेरी शेख मोइनुद्दीन चिश्ती के अस्थाना में हुए बम विस्फोट का दोषी है. मैं दुखी हूं क्योंकि आपने बिलकिस को मुसलमान बनाया है, भारत की बेटी नहीं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.