'अगर ये सही लगता है तो रेप-मर्डर भी', थप्पड़ कांड के बाद ट्रोल्स को कंगना रनौत का जवाब
AajTak
कंगना रनौत के थप्पड़ कांड के वीडियो वायरल हुए, जिनपर सोशल मीडिया यूजर्स के खूब रिएक्शन आए. कुछ यूजर्स ने कंगना रनौत के साथ हुए इस वाकये की निंदा की तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो महिला जवान के साथ खड़े नजर आए. कंगना को ट्रोल भी किया. अब उन ट्रोल्स को कंगना ने जवाब दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद बन गई हैं. चुनाव जीतने के बाद कंगना दिल्ली रवाना हो रही थीं जब उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ कांड के वीडियो वायरल हुए, जिनपर सोशल मीडिया यूजर्स के खूब रिएक्शन आए. कुछ यूजर्स ने कंगना रनौत के साथ हुए इस वाकये की निंदा की तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जो महिला जवान के साथ खड़े नजर आए. यूजर्स ने महिला जवान की तारीफ भी की और कंगना को ट्रोल भी किया. अब उन ट्रोल्स को कंगना ने जवाब दिया है.
कंगना ने हेटर्स को कहा ये
कंगना रनौत ने X पर पोस्ट लिखा, 'हर बलात्कारी, खूनी या चोर के पास अपराध करने का बड़ा भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है. कोई भी अपराध किसी कारण के बिना नहीं होता. फिर भी उन्हें दोषी करार किया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है. अगर आप किसी अपराधी की सारे कानूनों को तोड़कर अपराध करने की भावना से जुड़े हैं. याद रखें अगर आप इसे सही मानते हैं कि कोई दूसरे के इंटीमेट जोन में घुसे, बिना इजाजत उनके शरीर को छूए और उनका शोषण करे, तो आप बलात्कार और कत्ल को भी सही मानते हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्ति को गहराई से देखना चाहिए. मैं आपको सलाह दूंगी कि योग और ध्यान लगाने जैसी चीजें करें वरना आपका जीवन एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगा. इतनी ईर्ष्या और नफरत लेकर न जिएं, खुद को आजाद कर दें.'
कंगना के सलाहकार ने कही ये बात
थप्पड़ कांड पर इस बीच कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार मयंक मधुर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने बताया है कि थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत की सिक्योरिटी में कोई इजाफा नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा, 'हमने हिमाचल प्रदेश की सरकार को रिक्वेस्ट नहीं भेजी है. कृपा करके किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें. कुछ लोग सोशल मीडिया पर हमारी मानहानि कर रहे हैं और CISF की जवान ने जो किया उसे सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.