
अगर महेश बाबू को बॉलीवुड नहीं लगता फिट तो इसमें गलत क्या है? बोले मुकेश भट्ट
AajTak
महेश बाबू के बयान को मोड़-तोड़कर पेश किया गया. सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने उनके इस बयान पर रिएक्ट भी किया. इस कड़ी में फिल्ममेकर मुकेश भट्ट का भी नाम शामिल है.
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के एक बयान को लेकर खूब हंगामा मचा है. दरअसल, महेश बाबू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था कि अगर उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिले तो वह क्या करेंगे? इसपर महेश बाबू ने कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता. ऐसे में मैं उस इंडस्ट्री में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. बस फिर देर किस बात की थी, महेश बाबू के बयान को मोड़-तोड़कर पेश किया गया. सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने उनके इस बयान पर रिएक्ट भी किया. इस कड़ी में फिल्ममेकर मुकेश भट्ट का भी नाम शामिल है.
मुकेश भट्ट ने किया रिएक्ट इंडिया टुडे संग बातचीत में मुकेश भट्ट ने महेश बाबू के इस बयान पर अपनी राय दी है. मुकेश भट्ट ने कहा, "अगर बॉलीवुड महेश बाबू की फीस अफॉर्ड नहीं कर सकता तो अच्छी बात है. मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. मैं उस जगह की इज्जत करता हूं, जहां से वह आते हैं. उनके अंदर टैलेंट है और उनके इस टैलेंट की कीमत भी है जो उन्होंने इतने सालों में बनाई है. वह एक सक्सेसफुल एक्टर हैं और वह जो हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से चाहते हैं तो ऐसे में अगर हमारा बॉलीवुड उनकी एक्स्पेक्टेशन पर खरा नहीं उतरता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं. मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोलना चाहता हूं."
'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता' बोलकर फंसे Mahesh Babu ने दी सफाई, कहा- सिनेमा से प्यार करता हूं
मुकेश भट्ट ने आगे कहा, "कोई किसी के प्राइस टैग से इतना उत्तेजित क्यों हो रहा है. अगर मुझे किसी के लिए फ्री में काम करना हो तो यह मेरी च्वॉइस है. या अगर मैं 100 करोड़ की डिमांड करूं किसी प्रोजेक्ट के लिए तो भी वह मेरी च्वॉइस है. यह कहते हुए मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमारी इंडस्ट्री में कोई फिक्स्ड प्राइस नहीं है. मैंने उन एक्टर्स के साथ काम किया है, जिन्होंने आधे पैसों में मेरे लिए काम किया. कई बार इसका उल्टा भी हुआ है. यहां डायरेक्टर्स, एक्टर्स और हीरोज की फीस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पर निर्भर करती है. इस इंडस्ट्री में कई तरह के ह्यूमन इमोशन्स हैं. यह एक स्थिर इंडस्ट्री नहीं है. एक एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म में कई चीजों को देखकर फीस तय की जाती है."
फ्लॉप होने का डर या स्टारडम पर असर! Mahesh Babu के बॉलीवुड से तौबा करने की कहीं ये तो वजह नहीं?
मुकेश भट्ट ने कहा कि मेकर्स के साथ आपके रिलेशनशिप कैसे हैं. आप किसी के साथ किस तरह काम करना चाहते हो, यह सब कई बातों पर निर्भर करता है. अगर कोई एक्टर किसी सक्सेसफुल फिल्ममेकर संग काम करना चाहता है तो वह कई बार फ्री में भी काम कर देता है. कई बार लोग अपनी मेहनत से आगे बढ़डकर उस फिल्ममेकर के लिए चीजें कर देते हैं. मैं इस इमोशन की कद्र करता हूं. हम इन्हीं इमोशन्स पर काम करते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.