अखिलेश ने कल्याण सिंह के घर पहुंच कर क्यों नहीं दी श्रद्धांजलि? BJP नेता ने पूछा सवाल
Zee News
कल्याण सिंह (Kalyan Singh) राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार थे और छह दिसंबर 1992 को अयोध्या स्थित विवादित ढांचा गिराये जाने के वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मुस्लिमों के नाराज होने के डर से अखिलेश, कल्याण सिंह के घर श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के घर जाकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा श्रद्धांजलि न दिए जाने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 कि.मी. दूर माल एवेन्यू में स्व• कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके.. उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने ट्वीट किया, 'अखिलेश जी अपने आवास से मात्र 1 कि.मी. दूर माल एवेन्यू में स्वर्गीय कल्याण सिंह जी ‘बाबूजी’ को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके. कहीं मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया.' हालांकि अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए कल्याण सिंह के निधन पर दुख जताया था. कही मुस्लिम वोट बैंक के मोह ने उन्हें पिछड़ों के सबसे बड़े नेता को श्रद्धांजलि देने से तो नहीं रोक लिया?More Related News