
अक्षय-रणवीर के बाद Bear Grylls संग एडवेंचर पर जाएंगी प्रियंका चोपड़ा? सर्वाइवल एक्सपर्ट ने कही ये बात
AajTak
मैन vs वाइल्ड से पहचान पाने वाले सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स कई बार भारत आ चुके हैं. ग्रिल्स कहते हैं कि भारत और उसके स्टार्स के साथ उनका खास कनेक्शन है. उन्होंने कहा कि वह एक फीमेल इंडियन स्टार के साथ एडवेंचर पर जाने का इंतजार कर रहे हैं. बेयर ग्रिल्स के मुताबिक, वह प्रियंका चोपड़ा के साथ एडवेंचर पर जाना चाहते हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर पर जाने के बाद बेयर ग्रिल्स एक फीमेल आइकॉन संग जंगलों में घूमने का मन बना रहे हैं. बेयर ग्रिल्स का कहना है कि उनके दिल में इंडियन स्टार्स के साथ किए एडवेंचर की खास जगह है. ऐसे में अब वह एक फीमेल इंडियन सेलिब्रिटी के साथ मिशन पर जाना चाहते हैं.
किस फीमेल आइकॉन के साथ काम करने चाहते हैं बेयर?
मैन vs वाइल्ड से पहचान पाने वाले सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स कई बार भारत आ चुके हैं. ग्रिल्स कहते हैं कि भारत और उसके स्टार्स के साथ उनका खास कनेक्शन है. लेकिन यह भी देखा गया है कि बेयर ग्रिल्स हमेशा भारत के मेल सेलेब्स के साथ एडवेंचर करते नजर आए हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वह एक फीमेल इंडियन स्टार के साथ एडवेंचर पर जाने का इंतजार कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में बेयर ने बताया कि 'यह होगा और जल्द होगा.'
इंटरव्यू में बेयर ग्रिल्स से पूछा गया कि वह किन इंडियन आइकॉन्स को एडवेंचर राइड पर ले जाना चाहते हैं. इसे लेकर भी सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ने लंबी लिस्ट तैयार की हुई है. उन्होंने जवाब दिया, 'विराट (क्रिकेटर विराट कोहली) के साथ एडवेंचर करना बेहतरीन होगा. वो सही में शेर दिल हैं और अच्छे इंसान हैं. और प्रियंका चोपड़ा के साथ जाना भी जबरदस्त होगा. मैं एक बार उनके पति को सफर पर लेकर गया था और वह बढ़िया इंसान हैं. लोगों को प्रियंका की कहानी सुनना अच्छा लगेगा.'
रणवीर के साथ कैसा था एक्सपीरियंस
भारतीय सेलेब्स के साथ एडवेंचर करने और भारत में समय बिताने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बेयर ग्रिल्स ने बात की. उन्होंने कहा, 'भारतीय सुपरस्टार्स के साथ मुझे प्यार और अपनापन महसूस होता है. उनके साथ रहकर मैं खुद को भी एक भारतीय मानने लगता हूं और यही सबसे बेहतरीन चीज हैं. भारत हमेशा ही मेरे दिल के करीब रहता है. फैंस, खूबसूरत जंगल, यहां का स्वादिष्ट खाना और प्यारे लोग सब मुझे पसंद है.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.