अक्षय कुमार, रणवीर सिंह के बाद मुकेश खन्ना ने उड़ाया टाइगर श्रॉफ का मजाक, बोले वो शक्तिमान बना तो कहेंगे- तू बैठ जा
AajTak
मुकेश खन्ना का मानना है कि उनसे बेहतर शक्तिमान का रोल कोई दूसरा एक्टर नहीं निभा सकता. उन्होंने कई ऐसे एक्टर्स का नाम लिया जिनके बारे में उनका मानना है कि वो शक्तिमान के लिए फिट नहीं है. हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश के सामने एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम लिए गया, तो उन्होंने उनके नाम से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने इस बात की वजह भी लोगों के साथ साझा की.
90 के दशक में जब बाकी दुनिया में सुपरमैन, बैटमैन, स्पाइडरमैन जैसे सुपहीरो का डंका बज रहा था, तब इंडिया में शक्तिमान सबका चहेता बना था. लोगों के प्यार के कारण आज भी शक्तिमान काफी पॉपुलर है जिसकी वजह से लोग अब इसे दोबारा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि शक्तिमान के ऊपर एक फिल्म बनेगी जिसे 'सोनी' की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी. उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक टीजर भी रिलीज किया था. फिल्म में माना जा रहा था कि एक्टर रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई थी.
मुकेश खन्ना, जिन्होंने शक्तिमान का किरदार निभाया था उनका मानना था कि रणवीर उस रोल के लिए सही नहीं है. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब मुकेश खन्ना ने कोई बयान दिया हो, वो अक्सर इसी तरह की बयान बाजी करते रहते हैं जिससे कई लोग आहत भी होते हैं. वो अपने यूट्यूब चैनल पर कई सारी वीडियोज में हर मुद्दे पर अपनी राय देते नजर आते हैं. अब मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में फिर कुछ ऐसा कहा है जिससे एक नया बवाल खड़ा हो सकता है.
'बच्चे कहेंगे तू बैठ जा'
मुकेश खन्ना का मानना है कि उनसे बेहतर शक्तिमान का रोल कोई दूसरा एक्टर नहीं निभा सकता. उन्होंने कई ऐसे एक्टर्स का नाम लिया जिनके बारे में उनका मानना है कि वो शक्तिमान के लिए फिट नहीं है. हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश ने कहा, 'शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान और अजय देवगन शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकते क्योंकि उनकी पहले से पब्लिक की नजरों में एक इमेज बनी हुई है. जहां तक बात है रणवीर सिंह की, तो वो ये किरदार इसलिए नहीं निभा सकते क्योंकि उनकी कोई इमेज नहीं है.'
इंटरव्यू के दौरान जब उनके सामने एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम लिए गया, तो उन्होंने उनके नाम से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने इस बात की वजह भी लोगों के साथ साझा की. उन्होंने बताया, 'मुझे माफ करना लेकिन अगर टाइगर श्रॉफ किसी बच्चे को शक्तिमान बनकर टॉयलेट फ्लश करने को कहेगा तो बच्चा उसको घूमकर जवाब देगा कि तू बैठ जा.'
'कोई मामूली किरदार नहीं है शक्तिमान'
आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि सिंघम अगेन की रिलीज से पहले भी वो रातभर जागे रहे थे. वो इतने नर्वस थे कि नींद नहीं आ पाई थी. रोहित बोले- इसलिए मैं फिक्र में रहता हूं और न केवल फिल्म से एक रात पहले जागता हूं, बल्कि रिलीज के दिन दोपहर तक जागता रहता हूं. जब रिव्यूज आती हैं या हमें हमारी डिस्ट्रीब्यूशन टीमों या थिएटर मालिकों से फीडबैक मिलता है, तभी मुझे बेहतर महसूस होता है.
कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 और अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दोनों ही फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में दोनों एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही है. मूवी मसाला के इस खास संस्करण में देखें दोनों में से कमाई के मामले में कौन आगे है. देखें वीडियो.