अक्षय कुमार की OMG 2 में लगे 20 कट, A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी फिल्म
AajTak
खबर आ रही है कि CBFC को रिवाइजिंग कमेटी की ओर से जवाब आ चुका है. कमेटी ने फिल्म से कुछ 15-20 कट्स करने के लिए कहा है. साथ ही यह भी सलाह दी है कि वह फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दें. जबकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं, जहां पर कट लगाने की जरूरत पड़े.
पिछले दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 को CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने रिवाइजिंग कमिटी के पास दोबारा से रिव्यू के लिए भेजा गया है. मेकर्स ने फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए हैं, जिनसे लोगों को आपत्ति हो सकती है. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है और इधर मेकर्स की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं. CBFC की ओर से इसे हरी झंड़ी नहीं मिली है और मेकर्स स्टार्स के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए रुके हुए हैं.
सामने आया नया अपडेट अब खबर आ रही है कि CBFC को रिवाइजिंग कमेटी की ओर से जवाब आ चुका है. कमेटी ने फिल्म से कुछ 15-20 कट्स करने के लिए कहा है. साथ ही यह भी सलाह दी है कि वह फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दें. जबकि मेकर्स का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं, जहां पर कट लगाने की जरूरत पड़े. वह इस सलाह का खंडन कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि CBFC की ओर से फिल्म में कुछ चीजों को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद फिल्म को दोबारा रिव्यू के लिए रिवाइजिंग कमेटी को भेज दिया गया था. हालांकि, फिल्म में किस सीन पर लोगों को आपत्ति हो सकती है, इसके बारे में अबतक कुछ भी सामने नहीं आया है.
OMG 2 के पहले टीजर को ऑडियन्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, कुछ लोगों को अक्षय कुमार के 'शिव' किरदार और उनके रेलवे स्टेशन पर हैंडपंप के नीचे बैठकर नहाने वाला दृश्य थोड़ा अजीब लगा था. पर CBFC का कहना है कि वह नहीं चाहते कि अक्षय और पंकज की फिल्म को उसी तरह का विवाद देखने पड़े जो 'आदिपुरुष' ने देखा. ऑफीशियल रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. पर मेकर्स अब भी CBFC और रिवाइजिंग कमेटी की सलाह के बीच फंसे हैं.
लीक हुई ओएमजी 2 की कहानी रिपोर्ट्स की मानें तो एक यूजर ने अक्षय कुमार की नई फिल्म की कहानी का खुलासा कर दिया था. इस वायरल पोस्ट का दावा था कि 'ओएमजी 2' की कहानी एक गे लड़के पर आधारित है. उस लड़के को कॉलेज में उसकी सेक्शुएलिटी के लिए बुली किया जाता है, जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है.
इस वाकया से आहत होकर कॉलेज के प्रोफेसर पंकज त्रिपाठी बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कंपलसरी करवाने की कोशिश करते हैं, ताकि कॉलेज के बच्चे चीजों को सीखें और बुलिंग कम हो जाए. फिल्म में धार्मिक लोग इस बात का विरोध करते हैं और इसे भगवान की नियति के खिलाफ बताते हैं. इसके बाद भगवान शिव बने अक्षय कुमार, पंकज की मदद करते हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.