अक्टूबर तक आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, विशेषज्ञों की कमेटी ने किया आगाह
Zee News
कोरोना वायरस के कहर ने हर किसी को खौफ के साए में जीने को विवश कर दिया है. इस बीच उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कमेटी ने बताया है कि कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर तक आ सकती है.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को बेबस कर दिया है. हर कोई सहमा हुआ है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भी इस महामारी से जूझ रहा है, लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने लगी है. यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम बनाई है. इस टीम ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सरकार को आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर तक आ सकती है. इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं कर लेना जरूरी है.More Related News