![अंशुला कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो, बैकग्राउंड में दिखे अनिल कपूर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/ansaulaa-sixteen_nine_0.jpg)
अंशुला कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो, बैकग्राउंड में दिखे अनिल कपूर
AajTak
अंशुला ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये फोटो किसी पार्टी की लग रही है. फोटो में अंशुला कपूर और खुशी कपूर साइड में हैं और बीच में पिता बोनी कपूर नजर आ रहे हैं. खुशी व्हाइट टॉप और मल्टीकलर पैंट्स में हैं.
अंशुला कपूर एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं और वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं. बेहद खास मौकों पर ही उनकी पब्लिक अपीयरेंस देखने को मिलती है. या फिर वे फैमिली फोटोज में नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फोटोज शेयर की हैं. इसमें वे अपने पिता बोनी कपूर संग नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फोटो में उनकी बहन खुशी कपूर भी हैं. मगर आप अगर फोटो को और ध्यान से देखेंगे तो फिर आपको और कोई भी नजर आएगा. तभी तो अंशुला ने उस शख्स को भी मेंशन किया है जो बैकग्राउंड में नजर आ रहा हैं.
खुशी संग अंशुला की बॉन्डिंग
अंशुला ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये फोटो किसी पार्टी की लग रही है. फोटो में अंशुला कपूर और खुशी कपूर साइड में हैं और बीच में पिता बोनी कपूर नजर आ रहे हैं. खुशी व्हाइट टॉप और मल्टीकलर पैंट्स में हैं. वहीं अंशुला ब्लू कलर की प्रिंटेड ड्रेस में कमाल लग रही हैं. सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट है. मगर आप अगर फोटो को ध्यान से देखेंगे तो पाएगे कि पीछे से अपने स्वैग में अंशुला कपूर के चाचू अनिल कपूर भी चले आ रहे हैं. वे भी अंजाने में फोटो का हिस्सा बन गए हैं. मगर अंशुला ने उन्हें भी मेंशन किया है.
फोटो शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा- '2 ऑफ 4. हाए चाचू @anilskapoor.' अंशुला के कैप्शन में 2 ऑफ 4 लिखने का मतलब ये है कि फोटो में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर नहीं हैं. वैसे आमतौर पर जब कोई बड़ा फंक्शन होता है जो पूरी फैमिली साथ नजर आती है. अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी डेली लाइफ से फैंस को हमेशा कनेक्टेड रखती हैं. परिवार के बाकी सदस्यों की तरह अंशुला ने फिल्मों से दूरी बनाई है और उनका फिल्में करने का कोई खास इरादा है भी नहीं.
फिल्मों के बाद TV स्क्रीन पर जादू बिखेरेंगी Neetu Kapoor, 'डांस दीवाने जूनियर' शो को करेंगी जज
चारों भाई-बहनों में बेहद प्यार
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...