'अंधा हो गया था', 'सत्या' के सक्सेस पर बोले राम गोपाल वर्मा, सालों बाद देखकर रोए
AajTak
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा पिछले काफी समय से ऐसी फिल्में बना रहे हैं जिसे देखकर उनके फैंस निराश हैं. लेकिन हाल ही में उनकी 27 साल पुरानी फिल्म सत्या के री-रिलीज होने के बाद उन्हें उनकी गलती का अहसास हुआ है. उन्होंने एक लंबा सा पोस्ट लिखा है.
हिंदी सिनेमा में कई डायरेक्टर्स ऐसे रहे हैं जिनकी फिल्में बस उनके नाम से ही लोग पहचान जाते थे. पहले के समय में एक डायरेक्टर का नाम ही काफी रहता था ऑडियंस को थिएटर्स की तरफ खींचने के लिए. फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी उसी श्रेणी के हैं. एक समय उन्होंने 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी' जैसी हिट फिल्में बनाई थीं जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन पिछले काफी समय से वो अच्छी फिल्में नहीं बना रहे हैं.
राम गोपाल वर्मा को हुआ अहसास
राम गोपाल वर्मा का मानना है कि फिल्म 'सत्या' और 'रंगीला' की सक्सेस ने उन्हें अंधा बना दिया था, जिसकी वजह से वो अच्छी फिल्में नहीं बना पा रहे थे. अब राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अपने X अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा है और ऑडियंस से माफी मांगी है.
अपनी फिल्म 'सत्या' की री-रिलीज के बाद फिल्ममेकर ने लिखा- आज से दो दिन पहले जब मैं 'सत्या' 27 सालों के बाद पहली बार देख रहा था, जब वो खत्म हो रही थी तब मेरा गला भर आया था, क्योंकि मेरी आंखों में से आंसू आ रहे थे और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि कोई देख रहा है या नहीं. ये आंसू फिल्म के लिए नहीं बल्कि उसके बाद से क्या-क्या हुआ उसके लिए आए थे.
राम गोपाल वर्मा आगे लिखते हैं कि एक फिल्म को बनाना एक बच्चे को जन्म देने जैसा होता है. उन्हें 'सत्या' फिल्म बनाते समय इस बात का एहसास नहीं हो रहा था कि वो क्या बना रहे हैं. उन्हें ये समझ में ही नहीं आ पाया था कि वो क्या बना चुके हैं. लेकिन जब वो दो दिन पहले स्क्रीनिंग से वापस अपने होटल पहुंचे तब उन्हें इस बात का अहसास हुआ.
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. स्क्रीन लाइव इवेंट में उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपने पुराने संघर्षों को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने के कारण शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा था.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें घर पर हुए हमले में चोटें आई थीं. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और अपने घर सदगुरु अपार्टमेंट पहुंच गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 2-3 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बहन करिश्मा कपूर भी मौजूद हैं. फिलहाल सैफ अपने घर में ही आराम करेंगे. पुलिस जांच अभी जारी है और सैफ का बयान भी दर्ज किया जाना बाकी है.