'अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने Afghanistan से किया धोखा, Pakistan को भुगतना पड़ेगा खामियाजा'
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) ने कहा कि वे अफगान हैं और इस संकट की घड़ी में मजबूती से अपने देश के लोगों के साथ खड़े हैं.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) ने कहा कि वे अफगान हैं और इस संकट की घड़ी में मजबूती से अपने देश के लोगों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि वे तालिबान के सामने नहीं झुकेंगे. WION के साथ बात करते हुए सालेह (Amrullah Saleh) ने कहा, 'मैं अफगानों द्वारा झेली जा रही हर मुश्किल को समझता हूं. हम अभी भी अफगानिस्तान के आजाद हिस्से में हैं. मुझे अफगानिस्तान से निकलने के लिए मित्र देशों ने चार्टर्ड विमानों की पेशकश की थी लेकिन मैंने मना कर दिया.'More Related News