पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'कोई राष्ट्र तभी मजबूत रह सकता है... जब हम एकजुट, और धर्मनिष्ठ रहेंगे... बंटेंगे तो कटेंगे.' और उसके बाद से तो ये नारा जैसे वायरल ही हो गया. इसके बाद ये नारा हरियाणा चुनाव और महाराष्ट्र चुनाव में खूब गूंजा था. इसी दौरान पीएम मोदी ने भी ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था.
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला जैसे ऊंचे इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी हुई. इस बर्फबारी के कारण गुरेज-बांदीपुरा वाला रूट पूरी तेह बंद हो गया. हालांकि, पर्यटकों में बर्फबारी के चलते खुशी का माहौल है. सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, कुछ खूबसूरत तस्वीरें वहां से सामने आई हैं. देखें...
फडणवीस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शी शासन, बुनियादी ढांचे का विकास और रोजगार सृजन है. उनसे मुंबई की कानून-व्यवस्था और सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि फडणवीस की सरकार में मुंबई में जब बॉलीवुड स्टार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या. जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी समान हैं.'
डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा सत्ता में आते ही जन्मजात नागरिकता को समाप्त कर दिया है. इससे अमेरिका में रहकर काम करने वाले उन भारतीयों को झटका लगा है जो वहां अपने बच्चे को जन्म देकर नागरिकता हासिल करना चाहते थे. अब जो भारतीय महिलाएं अपनी प्रेग्नेंसी से सातवें या आठवें महीने में हैं, वो 20 फरवरी को ट्रंप का आदेश लागू होने से पहले सी सेक्शन के जरिए अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं.
हरीश रावत ने कहा कि मैं सुबह से इंतजार कर रहा हूं, लेकिन मेरा नाम उस मतदान केंद्र पर नहीं मिला, जहां मैंने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था. उन्होंने निराशा व्यक्त की और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अधिक सतर्क रहना चाहिए था, क्योंकि मैं जानता था कि बीजेपी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने में शामिल है.
फडणवीस ने बताया कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शी शासन, बुनियादी ढांचे का विकास और रोजगार सृजन है. उनसे मुंबई की कानून-व्यवस्था और सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा गया. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि फडणवीस की सरकार में मुंबई में जब बॉलीवुड स्टार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या. जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी समान हैं.'
दिल्ली का चुनाव एक हाई वोल्टेज चुनाव बना हुआ है. पंजाब की गाड़ियां और पंजाब पुलिस चर्चा में है. जिसके बाद अब पंजाब हेड क्वार्टर की ओर से MLA's और VIP's को एक चिट्ठी निकाली गई है. जिसमें उनके उनके दिल्ली के प्लान के बारे में पूछा गया है. जिसपर अब कांग्रेस ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए हैं.