
Yuvraj Singh and Mohammad Asif: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को आप पहचान नहीं पाएंगे! युवराज सिंह के साथ शेयर की तस्वीर
AajTak
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे. स्पॉट फिक्सिग एवं डोपिंग जैसे विवादों ने उनका करियर तबाह करके रख दिया.
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का स्पॉट फिक्सिंग एवं डोपिंग जैसे विवादों से गहरा नाता रहा. तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ भी उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका करियर इन विवादों की वजह से समय से पहले खत्म हो गया. शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ के बीच साल 2007 में ड्रेसिंग रूम में हुआ झगड़ा कई सालों तक सुर्खियों में रहा.
अब मोहम्मद आसिफ ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आसिफ का लुक काफी बदला सा दिखाई दे रहा है. आसिफ ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती. युवराज और मोहम्मद आसिफ की यह मुलाकात अमेरिका में हुई है.
ऐसा रहा आसिफ का इंटरनेशल करियर
मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैचों में 24.36 की औसत से 106 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनका मैच में बेस्ट प्रदर्शन 71 रन देकर 11 विकेट रहा. आसिफ ने टेस्ट मैचों में 7 मौकों पर एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. इसके अलावा आसिफ ने 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जहां उन्होंने क्रमश: 46 और 13 विकेट हासिल किए. आसिफ आखिरी बार साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में नजर आए. फिर स्पॉट फिक्सिंग के मामले ने उनका करियर तबाह कर दिया था.
युवराज ने भारत के लिए किया यादगार प्रदर्शन
युवराज सिंह का शुमार भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होता है. युवराज ने 304 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए. उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं. युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.