Xiaomi: कई खूबियों के साथ MIUI 13 लॉन्च, जानें आपके फोन के लिए कब आएगा अपडेट
AajTak
चीन में Xiaomi के इवेंट में Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. इसके साथ MIUI 13 को भी लॉन्च किया गया.
चीन में Xiaomi के इवेंट में Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्च किया गया है. इस सीरीज में Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. इसके साथ MIUI 13 को भी लॉन्च किया गया.
Xiaomi 12 सीरीज स्मार्टफोन में MIUI 13 प्री-इंस्टॉल्ड होगा. MIUI 13 चीन में जनवरी 2022 के खत्म होने तक Xiaomi 11 Pro, Xiaomi 11 और Xiaomi 11 Ultra के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ग्लोबल यूजर्स को MIUI 13 का अपडेट साल 2022 के पहले क्वार्टर से मिलने लगेगा.
इसको लेकर कंपनी ने रोडमैप भी जारी कर दिया है. कंपनी ने ग्लोबल ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि MIUI 13 का अपडेट सबसे पहले Mi 11, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Mi 11X, Redmi 10, Redmi 10 Prime, Xiaomi 11 Lite 5G NE, Xiaomi 11 Lite NE, Redmi Note 8 (2021), Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11T, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10, Mi 11 Lite 5G, Mi 11 Lite और Redmi Note 10 JE को मिलेगा.
Unix ने नया वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है, जो कैरोके माइक के साथ आता है. इस माइक की मदद से हैंडफ्री कॉल्स पर बात भी कर पाएंगे. साथ ही आप इसकी मदद से अपनी आवाज को भी बदल सकते हैं. ये डिवाइस 1200mAh की बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 5 से 6 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करती है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.