World War की आहट: Palestine के समर्थन में उतरा Lebanon, Israel पर दागे चार Rocket, मिला करारा जवाब
Zee News
लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर किए गए हमलों और अमेरिका के इजरायल समर्थक रुख से काफी नाराज है. माना जा रहा है कि उसी ने रॉकेट हमलों को अंजाम दिया होगा और वह आगे भी इस तरह की कार्रवाई कर सकता है.
तेल अवीव: इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) की जंग खत्म होने के बजाए तेज होती जा रही है. इस जंग में जिस तरह से लेबनान (Lebanon) की एंट्री हुई है, उससे विश्व युद्ध (World War) की आशंका गहरा गई है. लेबनान की तरफ से इजरायल पर बुधवार को चार रॉकेट दागे गए. इसके जवाब में इजरायल ने भी हवाई हमले किए. इजरायली सेना ने बताया कि लेबनान से चार रॉकेट उत्तरी इजरायल में दागे गए. एक रॉकेट खुले इलाके में गिरा, दो समुद्र में गिरे और एक को हवा में मार गिराया गया. इजरायल पर हुए रॉकेट हमलों को लेबनान में सक्रिय आतंकियों द्वारा अंजाम देने की बात सामने आ रही है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि ये रॉकेट दक्षिण के कालयालेह गांव से दागे गए थे. इस दौरान कम से कम चार रॉकेट लेबनान के क्षेत्र में भी गिरे हैं. लेबनान से हुए हमलों ने जहां एक और मोर्चे पर इजरायल की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं इस बात की आशंका भी तेज हो गई है कि दो देशों की यह जंग व्यापक रूप धारण कर सकती है.More Related News