इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी, कौनसे देश की पुलिस करेगी गिरफ्तार?
Zee News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने इजरायली पीएम के अलावा कई और लोगों के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी किया है, जिसमें नेतन्याहू के पूर्व रक्षा मंत्री और सहयोगी के साथ हमास के कुछ नेता भी शामिल हैं. इस लिस्ट में हमास के लीडर इब्राहिम अल-मसरी का नाम भी शामिल है.
नई दिल्ली: हमास और इजरायल के बीच पिछले साल अक्टूबर 2023 से जंग जारी है. बता दें कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर हजारों लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी और 250 इजरायली नागरिकों को अगवा कर लिया था. हमले को लेकर इजरायली प्रधानंमत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बदला लेने की बात कही थी, जिसमें अबतक 40 हजार लोगों की जानें जा चुकी है. 1 लाख से अधिक लोग घायल हुए हैं और लाखों की तादाद में जनसंख्या विस्थापित हो चुकी है, जो अब शरणार्थियों की तरह जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. इस मामले को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने पीएम नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू को मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोपी ठहराया गया है. ये भी पढ़ें-
देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .