World Corona Update: जानिए किस देश में कैसा है कोरोना का कहर, दूसरे नंबर पर है भारत
Zee News
सीएसएसई के मुताबिक दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की तादाद क्रमश: 35,129,562 और 613,670 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है.
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद 19.88 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं अब तक कुल 42.3 लाख लोगों की जान चली गई है. साथ ही अब तक 414 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. मंगलवार की सुबह अपने ताजा अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 198,861,345, 4,234,771 और 4,145,739,667 है.More Related News