
WhatsApp पर जल्द आएगा UPI Lite फीचर, Google Pay और PhonePe को मिलेगी टक्कर
AajTak
WhatsApp यूजर्स को जल्द ही नया फीचर मिल सकता है. मेटा इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ती रहती है. हाल में ही इस प्लेटफॉर्म पर Read Voice Message का फीचर आया है. अब कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर UPI Lite का फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर की मदद से ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो जाएगा.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.