Whatsapp: कमाल के हैं ये नए 5 फीचर्स, App चलाने का मजा कर देंगे दोगुना
Zee News
Whatsapp में आए दिन बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. आपन यूजर्स को खुश करने के लिए Whatsapp हमेंशा उन्हें नई चीजों का एक्सपीरियंस करवाता करता है. आज हम यहां कुछ ऐसे ही आगामी व्हाट्सऐप फीचर्स (Upcoming WhatsApp Features) की बात करेंगे.
नई दिल्ली: Whatsapp में आए दिन बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. आपन यूजर्स को खुश करने के लिए Whatsapp हमेंशा उन्हें नई चीजों का एक्सपीरियंस करवाता करता है. आज हम यहां कुछ ऐसे ही आगामी व्हाट्सऐप फीचर्स (Upcoming WhatsApp Features) की बात करेंगे. बिना देरी किए चलिए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही जरूरी फीचर्स पर, जो आने वाले महीनों में हमें Whatsapp में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होंगे. WhatsApp Disappearing Photos Whatsapp ने हाल ही में Disappearing Messages फीचर रोलआउट किया था, जिसे एक्टिवेट करने पर किसी भी चैट में भेजे गए मैसेज 7 दिनों बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं. अब कंपनी Disappearing Photos फीचर पर काम करती प्रतीत होती है. एक रिपोर्ट का दावा है Whatapp डिसअपीयरिंग फोटो फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत मैसेज की तरह निर्धारित समय सीमा के बाद भेजी गई फोटो अपने आप डिलीट हो जाएगी.More Related News