West Bengal Election: Amit Shah के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी, नहीं जाएंगे झारग्राम; करेंगे वर्चुअल रैली
Zee News
हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की पश्चिम बंगाल के झारग्राम में होने वाली बीजेपी (BJP) की रैली में शामिल नहीं होंगे और रैली को वर्चुअली संबोधित करेंगे.
कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की पश्चिम बंगाल के झारग्राम में होने वाली बीजेपी (BJP) की रैली में शामिल नहीं होंगे और रैली को वर्चुअली संबोधित करेंगे. हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी आने के बाद यह फैसला किया गया है. झारग्राम के बाद अमित शाह को रानीबंद में भी जनसभा को संबोधित करना है, हालांकि अभी तक इस रैली में गृह मंत्री के शामिल होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है. अमित शाह (Amit Shah) सुबह 11 बजे पश्चिम बंगाल के झारग्राम में पहली जनसभा करेंगे और फिर दोपहर एक बजे रानीबांध में रैली करेंगे. झारग्राम और रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अमित शाह असम के गुवाहाटी रवाना होंगे और टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.More Related News