West Bengal: 7 सालों में सिर्फ 12 देशद्रोह के मामले हुए दर्ज, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
Zee News
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2021 तक के ताजा आकड़ों की एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, 2014 से 2021 के बीच पश्चिम बंगाल में देशद्रोह के केवल 12 मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली: देशद्रोह कानूनों से संबंधित मामलों में पश्चिम बंगाल का रवैया कुछ ज्यादा ही नरम नजर आ रहा है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने 2021 तक के ताजा आकड़ों की एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, 2014 से 2021 के बीच पश्चिम बंगाल में देशद्रोह के केवल 12 मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा इसी अवधि के दौरान पूरे देश में दायर किए गए कुल 475 देशद्रोह के मामलों का महज 2.5 प्रतिशत है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 से 2021 तक केवल पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया, लेकिन एक भी व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया गया.
More Related News