West Bengal में नतीजों के बाद हिंसा का दौर, ममता ने 4 बजे बुलाई विधायकों की बैठक
Zee News
राज्य में पॉलिटिकल हिंसा के बीच नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपारा एरिया में आज सुबह क्रूड बम बरामद हुए हैं. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं प्रशासन ने हालात सामान्य होने की बात कही है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनावों में TMC की भारी जीत के बाद कई जगह हिंसा की खबरें सामने आई हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर मारपीट और हिंसा के आरोप लगाए हैं. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने आज राज्य में अपने सभी जीते हुए विधायकों की बैठक बुलाई है. शाम चार बजे ये बैठक पार्टी दफ्तर टीएमसी भवन में होगी. माना जा रहा है इस मुलाकात के दौरान ममता अपने विधायकों को जरूरी निर्देश दे सकती हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने हुगली जिले में उसके पार्टी कार्यालय को आग लगा दी और शुभेंदु अधिकारी समेत उसके कुछ नेताओं के साथ हाथापाई की.More Related News