Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में आया सुधार, 300 के नीचे पहुंचा कई जगहों का AQI
Zee News
Delhi Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 300 से नीचे आ गया है. वहीं आज सोमवार 2 दिसंबर 2024 को सुबह 6 बजे कई इलाकों में AQI 300 से कम दर्ज किया गया. 30 अक्टूबर 2024 के बाद से हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब हो गई थी.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से बेहद बूरा हाल है, हालांकि दिसंबर की शुरुआत में इसके साफ होने की थोड़ी उम्मीद है. दरअसल राजधानी की हवा में थोड़ा सुधार हुआ है. भले ही सुधार का स्तर भी खराब श्रेणी में ही, लेकिन यह बाकी दिनों के मुकाबले थोड़ा कम है. उम्मीद जताई जा रही है कि धीरे-धीरे हवा में पूरी तरह सुधार आ जाएगा.
More Related News