उत्तरप्रदेश को कब मिलेगा 'नया नोएडा'? जानें- कितने लगेंगे गांव और क्या होगा नौकरीपेशा के लिए खास
Zee News
New Noida: उत्तर प्रदेश ने 2041 तक 4-चरणीय विकास के साथ महत्वाकांक्षी 'न्यू नोएडा' परियोजना को मंजूरी दी. न्यू नोएडा को आधुनिक वैश्विक शहरों के बेहतरीन पहलुओं को प्रतिबिंबित करने के लिए डिजाइन किया जाएगा, जिसमें सौर ऊर्जा से चलने वाली पर्यावरण-अनुकूल इमारतें और हरित स्थान शामिल होंगे.
Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, एक आधुनिक, अत्याधुनिक शहर, न्यू नोएडा बनाने की योजना को आधिकारिक तौर पर मंजूरी मिल गई है. दादरी और बुलंदशहर क्षेत्रों के 84 गांवों को शामिल कर यह भविष्य का शहर भारत के सबसे उन्नत शहरी केंद्रों में से एक बनने जा रहा है, जिसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के मौजूदा शहरों से आगे निकलने के लिए डिजाइन किया गया है.
More Related News