Devendra Fadnavis Net Worth: कितना है महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री का बैंक बैलेंस? जानें- देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति
Zee News
Maharashtra Chief Minister bank balance: देवेंद्र फडणवीस के पास 23,500 रुपए नकद हैं. उनके पास बैंक में 2.28 लाख रुपए जमा हैं और NSS, डाक बचत और बीमा पॉलिसियों में 20.70 लाख रुपए निवेश हैं.
Devendra Fadnavis Net Worth: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए देवेंद्र गंगाधर फडणवीस के पास 56,07,867 रुपये (56.07 लाख रुपये) की चल संपत्ति और 4,68,96,000 रुपये (4.68 करोड़ रुपये) की अचल संपत्ति है, जो उनके अक्टूबर 2024 के हलफनामे के अनुसार कुल 5,25,03,867 रुपये (5.25 करोड़ रुपये) है. इसमें उनका बैंक बैलेंस, नकदी, NSS और डाक बचत में निवेश, उनके सोने के आभूषणों का मूल्य और बीमा पॉलिसियां शामिल हैं.
More Related News