Weather Update Today: गर्मी से मिल सकती है राहत, आंधी के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना
Zee News
आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक होली के त्योहार (Holi 2021) से पहले दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
नई दिल्ली: मौसम विभाग (Weather Department) ने 2 दिन पहले 21 तारीख को ही ये संभावना जताई थी कि मंगलवार 23 मार्च से दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) समेत उत्तर पश्चिम भारत में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है. आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक होली के त्योहार (Holi 2021) से पहले दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बारिश होने पर दिल्ली एनसीआर में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में 24 तारीख तक बारिश और ओले गिर सकते हैं. जिससे 26 मार्च तक दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है हालांकि इसके बाद फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?