Weather Update: शहर बन गए टापू, नदियां समंदर... MP-ओडिशा समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, पहाड़ों पर भी आफत
AajTak
Weather Latest Update: कई राज्यों में इन दिनों मॉनसून की बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, गुजरात में भारी बारिश से तबाही का मंजर है. मैदानों के अलावा पहाड़ी इलाकों का हाल भी बेहाल है. पहाड़ों में बारिश का आलम यह है कि कई जगह नदियां उफान पर हैं और रोजमर्रा की जिंदगी ठप हो रही है.
IMD Rainfall Alert: मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा समेत कई राज्य हैं, जहां पर बारिश के चलते नदियां पूरे उफान पर हैं. विभिन्न नदियों के रौद्र रूप ने नागरिकों के लिए चिंता बढ़ा दी है. ओडिशा की बात करें तो यहां महानदी का उफान डरा रहा है. 10 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट है. अधिकारियों की छुट्टियां रद्द हो चुकी हैं. ओडिशा में मंदिरों की शिखाएं नदियों में डुबकियां लगा रही हैं. शहर टापू बन चुके हैं और नदियां समंदर. बारिश आई तो अपने साथ तबाही भी लेकर आई. राज्य के करीब 10 जिले अलर्ट पर हैं, जहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं. महानदी ने रौद्र रूप ले लिया है. मंदिर के ऊपर तक नदी का पानी आ गया है. आसमान से शहर टापू नजर आ रहा है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है. सड़कों पर कमर तक पानी है और बड़ी-बड़ी कारें और बाइक से दम भरने वाले लोग एक बार फिर अपने पैरों पर भरोसा कर रहे हैं. जगतसिंह पुर में भी डेवी नदी उफान पर है. लहरों ने इंसानी बस्तियों का रुख किया है.
MP में आफत की बारिश ने नदी-नालों का रुख शहरों की ओर मोड़ा मध्य प्रदेश में बीते हफ्ते बाढ़ से बांध टूटने के खौफ से सरकार और प्रशासन को तीन दिन नींद नहीं आई. अब भी एमपी के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. यहां नदियों की पूजा की जा रही है. प्रार्थना हो रही है कि रौद्र काल ना देखने को मिले. यहां कुदरत का कहर बरसा तो सड़कों में सैलाब आ गया. मध्य प्रदेश में आफत की बारिश ने नदी-नालों का रुख शहरों की ओर मोड़ दिया है. राजगढ़ में बारिश ने पूरा जोर लगा दिया है. खिलचीपुर का आधा मंदिर पानी में डूब चुका है. वहीं मंदिर मार्ग झरने में तब्दील हो गया. पानी का बहाव इतना तेज है कि मंदिर दर्शन करने गए भक्त फंस गए तो प्रशासन एक्शन में आया और लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश तेज हो गई.
पानी सबकुछ बहा ले जाने पर अमादा है. गलियों से होता हुआ पानी नालों को खूंखार बना रहा है. जिले में 3 दिनों की लगातार बारिश ने रायगढ़ को टापू बना दिया है. पार्वती खिलचीपुर गाढ गंगा नदी उफान पर है. मध्य प्रदेश के एक दर्जन से ज़्यादा जिलों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं पिछले 3 दिनों से भोपाल नर्मदा पुरम संभागों में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. डैम के गेट खोल दिए गए गए हैं. भोपाल के कई गांवों के रास्ते शहर से कट गए हैं. स्कूलों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से नर्मदा पुरम और भोपाल समेत कई जिलों की स्कूलों की छुट्टी घोषित करनी पड़ी है.
नर्मदा, चंबल, बेतवा नदियां उफान पर लगातार हो रही बारिश से नर्मदा, चंबल और बेतवा समेत अधिकांश नदियां उफान पर हैं. लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. अभी कुछ दिनों तक ये मुसीबत कम नहीं होने वाली है. जबलपुर, भोपाल और इंदौर में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान है. भोपाल के आसपास के जिलों रायसेन, विदिशा और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट है.
MP | Administration on alert after water levels rise in Narmadapuram, touch danger mark While water levels have risen, we're still 1.5 feet away from alarm levels. Have placed people across banks in case water rises further & flood situation is created, we're ready: DM NK Singh pic.twitter.com/VfxiJvENKJ
उत्तर और दक्षिणी गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश उत्तर और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई और तापी, बनासकांठा और वलसाड जिलों में सुबह से 12 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. अहमदाबाद शहर में शाम को हुई बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे यातायात धीमा हो गया. अधिकारियों ने कहा कि नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण इसका स्तर बढ़कर 134.65 मीटर हो गया, जो पूरे जलाशय स्तर 138.68 मीटर से थोड़ा ही नीचे है. मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर और इंदिरा बांधों से भी पानी छोड़ा गया. दिन के दौरान 30 से अधिक तहसीलों में 50 मिमी से अधिक बारिश हुई. मुख्य रूप से तापी, बनासकांठा, वलसाड, छोटा उदयपुर, नवसारी, मेहसाणा, डांग, अरावली, सूरत, महिसागर और पाटन जिलों में बरसात हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में गुजरात के अधिकांश हिस्सों में व्यापक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.