WB Election 2021: ममता बनर्जी पर बरसे Amit Shah, कहा- PM Modi ने गरीबों के लिए स्कीम बनाई, दीदी ने स्कैम
Zee News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) ने गरीबों के विकास के लिए स्कीम बनाते हैं, जबकि ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए स्कैम बनाती हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गोसाबा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गरीबों के विकास के लिए 115 स्कीम बनाई, लेकिन यहां ममता दीदी ने गरीबों को लूटने के लिए 115 स्कैम बनाए हैं. गरीबों के हक का पैसा कट मनी वाले ले जाते है. इसे बंद करने का काम भाजपा की सरकार करेगी. जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'आज गंगासागर के पवित्र तीर्थ की इस भूमि पर आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं. कहा जाता है कि- सारे तीर्थ बार-बार, गंगासागर एक बार.' उन्होंने आगे कहा, 'आज 23 मार्च यानि शहीद दिवस है. आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी ने हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमकर, अपने प्राणों की आहुति मां भारती को स्वतंत्र करने के लिए दी थी. मैं तीनों हुतात्माओं को श्रद्धांजलि देता हूं.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?