WB Election: बर्धमान में Mamata Banerjee पर PM Modi का निशाना, कहा- खेला करने वालों के साथ हो गया खेला
Zee News
पश्चिम बंगाल के बर्धमान के तलित साई सेंटर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अब तक हुए आधे चुनावों में जनता ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) को पूरा साफ कर दिया है.
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर बर्धमान के तलित साई सेंटर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने चार चरण के चुनाव में दीदी (Mamata Banerjee) के प्लान को फेल कर दिया है और अब उनकी पारी खत्म हो चुकी है. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'बर्धमान की 2 चीजें बहुत मशहूर हैं। एक तो चावल और दूसरा मिहिदाना. आपकी बोली, आपका व्यवहार, यहां का खान-पान हर चीज में भरपूर मिठास है.' उन्होंने कहा, 'दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है. जानते हैं क्यों? मैं बताता हूं. क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है. यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?