Voltas Share: एक साल में 20 लाख AC बेच दी टाटा की ये कंपनी, आज शेयर ने भी मचाया धमाल!
AajTak
Voltas Share New High: रविवार को वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड सेल्स ग्रोथ हासिल करने वाली कंपनी का वोल्टास लिमिटेड का शेयर सोमवार को तूफानी तेजी से भागता हुआ नजर आया और अपने नए 52 वीक के हाई लेवल को छू लिया.
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक कंपनी लगातार अपने निवेशकों को मालामाल बना रही है. हम बात कर रहे हैं वोल्टास लिमिटेल (Voltas Ltd) की, जो एयर कंडीशन (AC) बेचती है और इस सेक्टर में खासी पॉपुलर है. इसका अंदाजा बीते दिनों कंपनी की ओर से जारी सेल्स के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है. Voltas Share एक महीने में ही करीब 25 फीसदी उछल चुका है और सोमवार को नए हाई लेवल को छुआ.
52-वीक के हाई लेवल पर शेयर सबसे पहले बात करते हैं टाटा की एसी बेचने वाली कंपनी Voltas के शेयरों में जारी तेजी के बारे में, तो बता दें सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही वोल्टास लिमिटेड का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 1310 रुपये पर पर ओपन हुआ था और जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये तेजी भी बढ़ती चली गई. खबर लिखे जाने तक दोपहर 12.50 बजे पर कंपनी का Voltas Share 8.48 फीसदी की बढ़त 1,336.10 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. खास बात ये रही की शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी से ज्यादा की तूफानी तेजी के साथ इस Tata Stock ने 1392 रुपये का स्तर छू लिया, जो इसका 52 वीक का नया हाई लेवल है.
5 साल में निवेशकों का पैसा डबल Tata Group की इस कंपनी का मार्केट कैप (Voltas Market Cap) 44230 करोड़ रुपये है और इसका 52-वीक का हाई लेवल 1392 रुपये, जबकि लो-लेवल 745 रुपये है. अगर रिटर्न की बात करें तो इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को फायदा ही पहुंचाया है. बीते एक महीने में इसने 24.48 फीसदी, तो छह महीने में 57 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत (Voltas Share Price) में 62 फीसदी का उछाल आया है, तो वहीं पांच साल में निवेशकों को 115.48 फीसदी का रिटर्न मिला है. यानी पैसा लगाने वालों की रकम दोगुने से ज्यादा बढ़ गई है.
कंपनी के प्रोडक्ट सेल में 35% का इजाफा वोल्टास लिमिटेड के शेयरों में बीते पांच कारोबारी दिनों में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस स्टॉक में सोमवार को आई तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो कंपनी द्वारा जारी किए गए सेल्स के आंकड़ों का असर माना जा सकता है. दरअसल, रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली प्रमुख कंपनी वोल्टास (Voltas) की एसी बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 35 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 20 लाख यूनिट्स के पार निकल गई.
AC सेल के इस आंकड़े को छूने वाली पहली कंपनी घरेलू मार्केट में सेल्स के इस आंकड़े को छूने वाली ये देश की पहली कंपनी बन गई है. Tata Group की कंपनी की ओर से आंकड़े जारी करने के बाद एक बयान में कहा गया कि इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय बीते वित्त वर्ष के दौरान कूलिंग प्रोडक्ट्स की डिमांड में आई तेजी, मजबूत ऑफलाइन और ऑनलाइन नेटवर्क और नए इनोवेशंस से प्रेरित प्रोडक्ट रेंज को जाता है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...