Vivo Y33T और Y33s हुए सस्ते, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए नई कीमत
AajTak
Vivo Y33T Price Cut: वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. दोनों ही फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. इन दोनों फोन को आप नई कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.
स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और छूट का इंतजार बहुत से लोगों को होता है, लेकिन किसी फोन के दाम में कटौती होना परमानेंट रिलीफ जैसा होता है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने दो हैंडसेट की कीमत घटा दी है. 91मोबाइल्स की रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों हैंडसेट की कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट दोनों में घटाई गई है.
कंपनी ने Vivo Y33T और Y33s का दाम घटाया है. दोनों ही हैंडसेट लगभग एक जैसे फीचर और कीमत में मामूली अंतर के साथ आते हैं. इनके मुख्य फीचर की बात करें तो दोनों में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 6.58-inch की स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी, 16MP का सेल्फी कैमरा और 8GB तक RAM मिलता है. Vivo Y33T हैंडसेट एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमत और दूसरे फीचर्स.
वीवो ने Vivo Y33T की कीमत 1000 रुपये कम की है. हैंडसेट 18,990 रुपये की कीमत पर आ रहा था, जो अब 17,990 रुपये में मिलेगा. वहीं Vivo Y33s की कीमत में भी लगभग इतना ही बदलाव किया गया है.
कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही इसकी कीमत बढ़ाकर 18,990 रुपये पर कर दी थी और अब इसे वापस से 1000 रुपये की कटौती के साथ 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. दोनों हैंडसेट की नई कीमत Amazon और फ्लिपकार्ट पर भी रिफ्लेक्ट हो रही हैं.
इस हैंडसेट में 6.58-inch की FHD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 90.6 परसेंट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है. प्रोटेक्शन के लिए फोन में 2.5D ग्लास दिया गया है. वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.