Merry Christmas 2024: क्रिसमस विश करने में ना कर बैठें ये गलती, हो जाएगा अर्थ का अनर्थ
AajTak
Merry Christmas 2024: 25 दिसंबर को हर साल ईसा मसीह का जन्मदिन क्रिसमस के तौर पर मनाया माता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन लोग 'मेरी क्रिसमस' क्यों कहते हैं, 'हैप्पी क्रिसमस' क्यों नहीं.
दुनिया भर में साल के अंत में 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस का त्योहार साल के अंत में आता है, ऐसे में इसे साल का सबसे बड़ा आखिरी त्योहार भी कहा जाता है.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन जीसस यानी यीशु का जन्म हुआ था. इसलिए प्रभु यीशु के जन्मदिन पर पूरी दुनिया के लोग खासकर ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. आमतौर पर किसी भी त्योहार की बधाई हम उसके साथ हैप्पी शब्द (जैसे- हैप्पी न्यू ईयर, हैप्पी होली आदी) जोड़कर देते हैं. लेकिन क्रिसमस की बधाई देते वक्त हम मेरी क्रिसमस कहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस दिन 'मेरी' क्रिसमस ही क्यों कहते हैं, 'हैप्पी' क्रिसमस क्यों नहीं कहते.
आखिर मेरी (Merry) का मतलब क्या होता है?
सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर मेरी का क्या अर्थ होता है और इसका प्रयोग क्रिसमस के साथ ही क्यों किया जाता है. दरअसल, मेरी (Merry) शब्द जर्मन और ओल्ड इंग्लिश से मिलकर बना है. इसका अर्थ भी हैप्पी यानी खुशी ही होता है.
चलिए जानते हैं मेरी क्रिसमस कहने की वजह
ऐतिहासिक कारण
केंद्र सरकार ने अब नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के हटने के बाद क्या स्कूली शिक्षा बेहतर होगी. क्या इससे बच्चों को परीक्षा में फेल करना आसान होगा. इससे स्कूली शिक्षा कितनी बदल जाएगी. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस पॉलिसी के हटने के बाद स्कूली शिक्षा पर क्या असर देखने को मिलेगा.