MG Cyberster: आ रही है धांसू इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, 580KM की रेंज... महज 3.2 सेकंड में रफ्तार
AajTak
MG Cyberster को कंपनी अगले महीने जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में देश के सामने पेश करेगी. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार सिर्फ़ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है.
JSW MG मोटर इंडिया जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में 'MG Cyberster' इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स को साझा किया है. इस कार को अगले महीने 17 जनवरी से आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. कंपनी इसकी बिक्री अपने सब ब्रांड 'एमजी सेलेक्ट' आउटलेट के तहत करेगी.
कैसी है MG Cyberster:
कंपनी ने इस कार की की पहली आधिकारिक तस्वीरों को हाल ही मे शेयर किया था. जिसमें सिजर डोर्स (Scissor Doors) वाली इस कार का डिज़ाइन काफी आकर्षक लग रहा है. यूरोपीय बाजार में ये कार पहले से ही मौजूद है. लेकिन भारत में इसे पहली बार पेश किया जाएगा. ये एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार है. ख़ास बात ये है कि इसका दरवाजा बटन दबाते ही महज 5 सेकंड में ही पूरी तरह खुल जाता है. इसमें दरवाजों की सेफ्टी के लिए रडार बेस्ड सेंसर दिए गए हैं.
एमजी साइबरस्टर को पहली बार 2021 में दुनिया के सामने पेश किया गया था. इसके बाद इसे 2023 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में प्रदर्शित किया गया. 2017 के इलेक्ट्रिक-मोशन कूपे कॉन्सेप्ट के प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार में डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलाइट्स, एक स्कल्प्टेड बोनट और स्प्लिट एयर इनटेक मिलता है.
पीछे की तरफ, इसमें ऐरो (तीर) शेप की टेल लाइट्स और डिवाइडेड डिफ्यूज़र दिया गया है. साइबरस्टर के साइड प्रोफाइल में शार्प कट और क्रीज देखने को मिलता हैं, जिसमें 19 से 20 इंच तक के डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं. साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी, ऊंचाई 1,328 मिमी है और इसमें 2,689 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
MG Cyberster की साइज:
केंद्र सरकार ने अब नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के हटने के बाद क्या स्कूली शिक्षा बेहतर होगी. क्या इससे बच्चों को परीक्षा में फेल करना आसान होगा. इससे स्कूली शिक्षा कितनी बदल जाएगी. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस पॉलिसी के हटने के बाद स्कूली शिक्षा पर क्या असर देखने को मिलेगा.