Vivek Bindra: पहले भी विवादों में फंस चुके विवेक बिंद्रा, जानें सिख समुदाय क्यों हुआ था नाराज?
Zee News
Vivek Bindra FIR: विवेक बिंद्रा का विवादों से कोई नया नाता नहीं है. इससे पहले उनके एक वीडियो से सिख समुदाय नाराज हो गया था. जबकि एक वीडियो में डॉक्टरों को लेकर की गई टिप्पणी वायरल हुई, जो मामला कोर्ट तक पहुंचा.
नई दिल्ली: Vivek Bindra FIR: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा विवादों में घिरे हुए हैं. पहले तो एक अन्य मोटिवेशन स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने बिंद्रा पर स्कैम करने का आरोप लगाया था. अब उनकी पत्नी द्वारा दायर की गई एक FIR का खुलासा हुआ, इसमें उन्होंने विवेक बिंद्रा पर घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब विवेक विवादों में आए हैं. इससे पहले भी विवाके बिंद्रा विवादों में घिर चुके हैं.
More Related News