
Vishesh: क्वीन एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार की तैयारियां, चित्रा त्रिपाठी के साथ लंदन से स्पेशल बुलेटिन
AajTak
लंदन आज दुनिया भर की निगाह में बसा हुआ है. दुनिया भर के राष्ट्रप्रमुख, राजा महाराजा आज लंदन का रुख कर रहे हैं. लंदन की सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ा है, क्योंकि अब से चंद घंटे बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार शुरु होगा. महारानी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. एजिलाबेथ द्वितीय सत्तर साल तक शाही गद्दी पर महारानी बनकर रहीं. सत्तर साल में उन्होंने कई प्रधानमंत्री देखे, कई राष्ट्रपति भी मगर उनके सर पर सजा महारानी का मुकुट वैसा ही चमकता दमकता रहा. 8 सितंबर को महारानी की मौत हुई और अब सोमवार को उनका भव्य तरीके से अंतिम संस्कार किया जाना है. चित्रा त्रिपाठी के साथ लंदन से स्पेशल बुलेटिन.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.