Virat Kohli test debut: डेब्यू के 11 साल पर विराट कोहली का स्पेशल पोस्ट, शेयर कीं अनसीन फोटोज़
AajTak
विराट कोहली ने अब तक करियर में 101 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 27 शतक जमाते हुए कुल 8043 रन बनाए हैं. कोहली ने अपना बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन बनाया है...
भारतीय क्रिकेट के लिए 20 जून की तारीख बेहद खास है. इस दिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. गांगुली और द्रविड़ ने 1996 में लॉर्ड्स टेस्ट से डेब्यू किया था. जबकि इसके 15 साल बाद यानी 2011 में कोहली ने किंग्सटन टेस्ट से डेब्यू किया था.
पूर्व कप्तान विराट कोहली का टेस्ट करियर अब 11 साल का हो गया है. इस मौके पर उन्होंने टेस्ट करियर के कुछ यादगार पलों को याद किया. कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्पेशल फोटोज देख रहे हैं.
कोहली ने एक वीडियो शेयर किया
कोहली ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा- 'समय गुजर जाता है.' विराट कोहली ने जो वीडियो शेयर किया है, वह किसी डेस्कटॉप की स्क्रीन के जैसा है. जहां लॉगइन करके टेस्ट मैच के फोल्डर में 11 साल के करियर की खास तस्वीरें शेयर की गई हैं.
Time flies 🇮🇳#20June #TestDebut pic.twitter.com/eIktcGLg6i
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 अगस्त 2008 को डेब्यू किया था. तब उन्होंने दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इसके तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली ने पहला टेस्ट 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला किंग्सटन में खेला गया था. डेब्यू टेस्ट में कोहली ने 4 और 15 रन बनाए थे. यह टेस्ट भारतीय टीम ने 63 रनों से जीता था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.