
Virat Kohli: '45 की उम्र तक खेलें, 110 सेंचुरी लगाएं', विराट कोहली को शोएब अख्तर की दिलचस्प सलाह
AajTak
विराट कोहली आईपीएल 2022 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को दिलचस्प सलाह दी है.
शोएब अख्तर का शुमार पाकिस्तान के बेस्ट तेज गेंदबाजों में होता है. 2003 के वर्ल्ड कप में अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद शोएब अख्तर अपने बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं. अब शोएब ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर अहम बयान दिया है.
अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली को 45 साल की उम्र तक खेलना चाहिए. साथ ही अख्तर चाहते हैं कि कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 110 शतक लगाएं. गौरतलब है कि विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और वह पुराने रंग में बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल 2022 में कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
अख्तर ने एक खेल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमें विराट कोहली को सम्मान देना चाहिए, जो दुर्भाग्य से हम नहीं देते हैं. एक पाकिस्तानी होने के नाते मैं यह कह रहा हूं कि विराट कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. मैं चाहता हूं कि वह 45 की उम्र तक खेलना जारी रखें और इंटरनेशनल क्रिकेट में 110 सेंचुरी लगाएं. विराट कोहली को घबराना नहीं चाहिए और उन्हें दुनिया की फेंटी लगाना चाहिए.'
सचिन तेंदुलकर की तारीफ
अख्तर ने तेंदुलकर के लिए कहा, 'सचिन तेंदुलकर बहुत ही विनम्र इंसान हैं. उनके व्यवहार और नेचर का मैं कायल हूं. वह हमेशा अच्छा बोलते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बयानों से किसी को आहत नहीं करते हैं. युवा क्रिकेटरों को मीडिया के सामने खुद को एक्सपोज करने से बचना चाहिए. हम सभी मैच्योर हैं और इसे ध्यान में रखकर हमें पब्लिक में कुछ बोलना चाहिए.'
शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में अख्तर ने 25.69 की औसत से 178 विकेट चटकाए, जिसमें 12 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में अख्तर के नाम 24.97 की औसत से 247 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में अख्तर ने 22.73 की औसत से 19 विकेट चटकाए.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.