
Virat Kohli: आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली... ऋषभ पंत बाहर, रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आएंगे. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.
Virat Kohli, Delhi Ranji Trophy Squad: चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोहली जल्द ही रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते नजर आएंगे. कोहली इस घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. यह बात पूरी तरह कन्फर्म हो गई है.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी को मुकाबला खेलना है. इसके लिए दिल्ली टीम का ऐलान हो गया है. टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है. टीम की कप्तानी 25 साल के आयुष बदोनी संभाल रहे हैं.
एक बड़ी खबर यह भी है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मैच से बाहर हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए एक ही रणजी मैच खेला है. यह मुकाबला 23-25 जनवरी के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेला गया था.
डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई से कहा, 'विराट कोहली 12 साल बाद रणजी खेलेंगे. फैन्स में काफी उत्साह है. यहां तक कि दिल्ली के खिलाड़ी भी मैच में विराट कोहली के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं. इसलिए काफी उत्साह है.'
13 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे कोहली
ऐसे में कोहली अब बदोनी की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरेंगे. उन्होंने आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.