Vinayak Chaturthi 2025: साल की पहली विनायक चतुर्थी आज, जानें पूजन का मुहूर्त और उपासना विधि
AajTak
Vinayak Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में हर महीने में दो चतुर्थी तिथि आती है. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है. अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
Vinayak Chaturthi 2025: पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. विनायक चतुर्थी को गणेश चतुर्थी, विनायक चविथि, विनयगर चतुर्थी, गणेशोत्सव, गणेश घर, वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. साल 2025 की विनायक चतुर्थी 3 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है. माना जाता है कि भगवान गणपति की पूजा करने से बड़े से बड़े संकट को पल भर में दूर किया जा सकता है.
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2025 Shubh Muhurat)
विनायक चतुर्थी की तिथि की शुरुआत 3 जनवरी यानी आज अर्धरात्रि में 1 बजकर 08 मिनट पर हो चुकी है और तिथि का समापन आज रात 11 बजकर 39 मिनट पर होगा.
गणेश जी के पूजन का समय सुबह 11 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक.
विनायक चतुर्थी पूजन विधि (Vinayak Chaturthi Puja Vidhi)
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित करें. इसके बाद भगवान गणेश की पूजा प्रारंभ करें. इस दिन की पूजा में जटा वाला नारियल और भोग में मोदक अवश्य शामिल करें. इसके अलावा पूजा में भगवान गणेश को गुलाब के फूल और दूर्वा अर्पित करें. धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करने के बाद 'ऊं गं गणपतये नमः' मंत्र का उच्चारण पूर्वक जप करें. भगवान गणेश की कथा पढ़ें, आरती करें, पूजा में शामिल सभी लोगों को प्रसाद अवश्य वितरित करें.
HMD New Smartphone: HMD ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बजट रेंज में आता है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है. ये फोन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हैं, जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन Android 14 Go Edition पर काम करता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.