VIDEO: पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भारत सख्त; PAK उच्चायोग के डिप्टी को समन
Zee News
पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के एक मंदिर पर हमला कर दिया और आग लगा दी. इस घटना पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान में एक मंदिर में तोड़फोड़ (Temple Vandalism) किये जाने पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया. गुरुवार को पाकिस्तानी उच्चायोग (Pakistani High Commission) के प्रभारी को तलब किया और इस घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया. Attack on Ganesh temple bhong Sharif Rahim Yar Khan Punjab. Highly condemnable act. Culprits must be arrested and punished strictly. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता (Religious Freedom) पर लगातार हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से भी पाकिस्तानी राजनयिक (Pakistani Diplomat) को अवगत कराया. बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को आज दोपहर तलब किया गया और पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर और अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता व उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया.’More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?