VAT Game: 30 रुपये लीटर सस्ता बिक रहा है पेट्रोल, यहां टंकी फुल कराने वाले बेफिक्र!
AajTak
देश में भी पेट्रोल एक शहर के मुकाबले दूसरे शहर में 30 रुपये लीटर सस्ता मिल रहा है. आप महाराष्ट्र के परभणी और पोर्ट ब्लेयर के भाव को उदाहरण के तौर पर ले सकते हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 114.38 रुपये लीटर, जबकि पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये लीटर है.
पेट्रोल (Petrol) का भाव लोगों को रुला रहा है. पेट्रोल पंप पर जब लोग तेल भरवाने जाते हैं तो मीटर पर ध्यान टिक जाता है. जैसे-जैसे मीटर भागता है, वैसे-वैसे दिल धड़कने लगता है. हालांकि पिछले हफ्ते ही सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल (Diesel) पर 6 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
लेकिन अभी देश के अधिकतर हिस्सों में 100 रुपये लीटर से ऊपर पेट्रोल बिक रहा है. देश की जनता चाहती है कि कीमतों में और राहत मिलनी चाहिए. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से दूसरी चीजें भी महंगी होती हैं. वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है कि वे भी अपनी तरफ से वैट (Vat) में थोड़ी कटौती करके जनता को राहत पहुंचाए.
टैक्स का खेल
इन सबके बीच आप देश के ही अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के भाव सुनकर हैरान रह जाएंगे. आप सोचेंगे, भला इतना अंतर एक ही देश में कैसे हो सकता है? लेकिन इसके पीछे टैक्स (Tax) का खेल है. जिस राज्य में पेट्रोल पर ज्यादा TAX (यानी वैट) वसूला जाता है, वहां पेट्रोल ज्यादा महंगा है. और जिन राज्यों में वैट कम है, वहां पेट्रोल सस्ता मिल रहा है.
देश में 27 मई के भाव पर गौर करें तो सबसे महंगा Petrol महाराष्ट्र के परभणी में 114.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. क्योंकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में पेट्रोल पर ज्यादा वैट वसूला जाता है, इसके अलावा राजस्थान में भी पेट्रोल दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा महंगा मिलता है, क्योंकि यहां की राज्य सरकार ने भी पेट्रोल पर ज्यादा Vat लगाकर रखा है. फिलहाल महाराष्ट्र में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा 31 रुपये लीटर वैट समेत दूसरे टैक्स वसूले जाते हैं, जो कि राज्य सरकार वसूलती है. जिसमें 26 फीसदी Vat और 10.12 रुपये लीटर फिक्स चार्ज है.
इन राज्यों में सबसे सस्ता पेट्रोल
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.