Uttarakhand Board Exam 2025: उत्तराखंड बोर्ड की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
AajTak
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो गया है. यह परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगी. इस परीक्षा में करीब 2 लाख से ज़्यादा छात्र शामिल होंगे.
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के तारीख की घोषणा कर दी गई हैं. यह वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी. शनिवार को बोर्ड कार्यालय सभागार में परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सभापति एसबी जोशी ने की.
यहां चेक करें कब होगी परीक्षा
2 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल बैठक में परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की गई. परीक्षा के लिए इस बार 1245 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित परीक्षा केंद्र शामिल हैं. इस वर्ष कुल 2,23,403 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं.
10 बजे से होगी परीक्षा परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. शिक्षा परिषद ने सभी छात्रों को तैयारी शुरू करने की सलाह दी है. परिषद का दावा है कि परीक्षाएं निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं.
घर में ज्यादा बेटियां हो तो लोग अक्सर उन्हें बोझ मानते हैं. इस सोच को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश के जिला कलेक्टर ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एमपी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रेवाशक्ति योजना शुरू की जा रही है, जिसमें दो बेटियां होने पर सरकार की तरफ से माता-पिता को कई तरह के फायदे मिलेंगे.
इजरायल-फिलिस्तीन का मसला सिर्फ एक क्षेत्रीय मुद्दा नहीं रह गया है. इसका असर दुनियाभर में दिखता है, जहां नफरत और अविश्वास की घटनाएं आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में, मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. एक वायरल वीडियो में एक यहूदी यात्री और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच गरमा-गरम बहस होती दिख रही है
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद पटना में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के प्रमुख पीके को प्रशासन ने अवैध प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी के बाद, उनके समर्थक आक्रोशित हैं. जन सुराज पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और गांधी मैदान में पीके के साथ मारपीट की. इसके बाद भी छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.