Uttarakhand: 8 साल की मासूम नहीं बोल पाई अंग्रेजी तो सौतेला पिता बना हैवान, PEN से गोदकर किया पूरे शरीर पर घाव
Zee News
उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर में 8 साल की मासूम के अंग्रेजी नहीं बोल पाने के बाद सौतेले पिता ने हैवानियत का सारी हदें पार कर दी और बच्ची को पेन (Pen) से घोंपकर जख्मी कर दिया.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सौतेले पिता ने 8 साल की मासूम को ऐसी क्रूर सजा दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. कलयुगी पिता ने बच्ची को पेन (Pen) से घोंपकर जख्मी कर दिया और पूरी शरीर पर अनगिनत घाव कर दिया. Zee News की सहयोगी वेबसाइट India.com के अनुसार, सौतेला पिता 8 साल की बच्ची को रोजाना अंग्रेजी पढ़ने के लिए कहता था. लेकिन जब बच्ची अंग्रेजी नहीं बोल पाती तो वह नाराज होता था कि वो अंग्रेजी पढ़ना और बोलना नहीं जानती. इस बार तो उसने सारी हदें पार कर दी और उसने बच्ची को सजा देने के लिए उसके शरीर को पेन की निब से कई बार गोद दिया.More Related News