US-Mexico Border Wall: Smugglers ने 14 फुट ऊंची दीवार से 2 बच्चियों को फेंका, जांच में जुटी Police
Zee News
Traffickers Drop Children From Forteen Foot High Wall: अमेरिका शरणार्थियों की समस्या से जूझ रहा है. बड़ी संख्या में शरणार्थी साउथ बॉर्डर से अमेरिका पहुंच रहे हैं.
वाशिंगटन: अमेरिका और मैक्सिको के बॉर्डर (US-Mexico Border Wall) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां तस्करों ने दो मासूम बच्चियों को अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर बनी 14 फुट ऊंची दीवार से नीचे फेंक दिया. जिन्हें यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) टीम इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गई. सीबीपी के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को पेट्रोलिंग पार्टी के एक एजेंट संता टेरेसा ने उस वारदात को अपने कैमरे में कैद किया, जिसमें तस्करों ने 14 फुट ऊंची दीवार से दो बच्चियों को फेंक (Traffickers Drop Children From Forteen Foot High Wal) दिया. बता दें कि ये दोनों बच्चियां इक्वाडोर की रहने वाली हैं. इसमें एक की उम्र 3 साल और दूसरी की उम्र 5 साल है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?