US: George Floyd की मौत पर परिवार ने Minneapolis प्रशासन से किया समझौता, करीब 2 अरब रुपये में बनी बात
Zee News
George Floyds Family Settlement: पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन ने करीब 9 मिनट तक अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटनों के नीचे दबाए रखा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.
मिनियापोलिस: अमेरिका (US) के मिनियापोलिस (Minneapolis) की सिटी काउंसिल ने पुलिस हिरासत मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyds Family) के परिवार के साथ शुक्रवार को 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1,96,26,09,750 रुपये में समझौता कर लिया. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत (George Floyd Death) के बाद अमेरिका, यूरोप समेत दुनियाभर के कई देशों में प्रदर्शन हुए थे. बता दें कि अश्वेत जार्ज फ्लॉयड के परिवार (George Floyds Family) के वकील बेन क्रम्प ने शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. बेन क्रम्प ने सिटी काउंसिल के साथ हुए समझौते के बारे में पूरी जानकारी दी. मिनियापोलिस का सिटी काउंसिल जार्ज फ्लॉयड के परिवार को करीब 1,96,26,09,750 रुपये देगा.More Related News