US:11 बेडरूम की हवेली में मृत मिला इंडियन कपल, सुसाइड या मर्डर पर उलझी पुलिस की थ्योरी
AajTak
इस कपल की ओर से कोई पुलिस रिपोर्ट नहीं हुई है, उनके घर या पूरे पड़ोस में कोई समस्या रिपोर्ट नहीं हुई. हालांकि जांच बहुत प्रारंभिक चरण में है और इस समय उपलब्ध साक्ष्य किसी बाहरी की संलिप्तता का संकेत नहीं देते हैं. लेकिन इस बात के संकेत मिलते हैं कि यह घरेलू हिंसा की घटना हो सकती है.
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में भारतीय मूल के दंपति और उनकी नाबालिग बेटी अपने हवेलीनुमा घर में मृत पाए गए. स्थानीय जांच अधिकारियों ने इस घटना के पीछे की वजह 'घरेलू हिंसा' बताया है. नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल मॉरिससी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 57 वर्षीय राकेश कमल, उनकी 54 वर्षीय पत्नी टीना और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना के शव गुरुवार शाम को बोस्टन के पास उनकी डोवर हवेली में पाए गए. डोवर मैसाचुसेट्स की राजधानी बोस्टन शहर से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है.
माइकल मॉरिससी ने आगे बताया कि टीना और उनके पति एडुनोवा नाम की एक कंपनी चलाते थे, जो अब बंद हो चुकी है. यह एजुटेक कंपनी थी. घटनास्थल के मुआयने से यह घरेलू हिंसा का मामला प्रतीत होता है. राकेश कमल के शव के पास एक बंदूक भी मिली है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नॉरफॉक के अटॉर्नी ने यह नहीं बताया कि क्या परिवार के सभी तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या की गई थी? उन्होंने बताया कि इस कपल के घर की कीमत करीब 5 मिलियन डॉलर है.
घरेलू हिंसा को माना जा रहा मौत की वजह
मॉरिससी ने कहा कि वह इस घटना को हत्या या आत्महत्या बताने से पहले मेडिकल एग्जामिनर की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे. दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि दंपति हाल के वर्षों में वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे थे. राकेश कमल, उनकी पत्नी टीना और बेटी एरियाना की मौत का पता तब चला जब उनका एक रिश्तेदार करीब दो दिनों तक उनकी कोई खबर न मिलने के बाद उन्हें देखने आया. मॉरिससी ने बताया कि घर से इससे पहले किसी घटना की सूचना नहीं मिली थी.
उन्होंने कहा, 'इस कपल की ओर से कोई पुलिस रिपोर्ट नहीं हुई है, उनके घर या पूरे पड़ोस में कोई समस्या रिपोर्ट नहीं हुई. हालांकि जांच बहुत प्रारंभिक चरण में है और इस समय उपलब्ध साक्ष्य किसी बाहरी की संलिप्तता का संकेत नहीं देते हैं. लेकिन इस बात के संकेत मिलते हैं कि यह घरेलू हिंसा की घटना हो सकती है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस हादसे पर मेरी संवेदना कमल परिवार के साथ है. हालांकि, इससे डोवर में रहने वाले लोगों को खतरा महसूस करने की जरूरत नहीं है'.
डोवर मेसन की कीमत 5.45 मिलियन डॉलर
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.