US में Covid वैक्सीन लेने के बाद युवाओं के दिल में आ रही सूजन, CDC ने किया आगाह
Zee News
अमेरिका में कुछ युवाओं और किशोरों में फाइजर कंपनी का वैक्सीन लेने के बाद मायोकार्डिटिस यानी कि हृदय की मांसपेशियों में सूजन आने की समस्या हुई है. सीडीसी ने इसे लेकर सतर्क किया है.
वॉशिंगटन: यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) अभी एक अहम मुद्दे पर काम कर रहा है, जो कि दिल से जुड़ा है. सीडीसी उन किशोरों और युवाओं में दिल की सूजन आने को लेकर आंकलन कर रहा है, जिन्होंने हाल ही में COVID-19 वैक्सीन ली है. इतना ही नहीं इस दुर्लभ स्थिति को लेकर सीडीसी ने आगे भी अध्ययन करने की सिफारिश की है. 17 मई को जारी किए गए एक बयान में सीडीसी ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा है कि कई किशोरों और युवाओं में कोविड वैक्सीन लगने के बाद मायोकार्डिटिस (Myocarditis) की समस्या हुई है. ऐसे मामले लड़कियों की बजाय ज्यादातर लड़कों में ही सामने आए हैं.More Related News