US: पिता ने मजाक में कराया बेटे का DNA टेस्ट, रिजल्ट देख छूट गए पसीने
Zee News
DNA Test के बाद सदमे में रहे माता-पिता ने ये सच्चाई अपने बेटे को एक साल बाद बताई, जिसके बाद उसके जैविक पिता की तलाश की जा रही है.
नई दिल्ली: अमेरिका के एक शख्स को मजाक-मजाक में बेटे का डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराने के बाद ऐसी सच्चाई पता चली, कि उसके पसीने छूट गए. 12 साल के बेटे की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद वह समझ नहीं पा रहा है कि आखिर उसके साथ ऐसा क्यों हुआ. दरअसल जिसे वह खुद का बेटा समझ रहा था, उसकी डीएनए टेस्ट में सच्चाई कुछ और निकली. अमेरिका के उटाह निवासी कपल डोना और वन्नेर जॉनसन के साथ सबसे बड़ा मजाक हुआ. दो बेटों के पिता वन्नेर जॉनसन ने 12 साल बाद मजाक में जब बड़े बेटे का डीएनए टेस्ट कराया, तो पता चला कि वह उसका बेटा नहीं है. इस कन्फ्यूजन का कारण है, IVF के दौरान Fusion में हुई गलती.More Related News