
US: तलाक की अर्जी से गुस्साए पति ने पत्नी और 5 बच्चों समेत परिवार के 7 लोगों को गोली मारी, खुद को भी उड़ाया
AajTak
अमेरिका के हनोक में आरोपी ने पत्नी की ओर से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद उसे गोली मार दी. इतना ही नहीं 42 साल के आरोपी माइकल ने अपने 5 बच्चों और मां की भी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. पुलिस ने बताया कि 5 बच्चों की उम्र 4 से 17 साल के बीच है.
अमेरिका के हनोक शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने पांच बच्चों सहित परिवार के सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने हाल ही में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि हनोक शहर की यूटा बस्ती में पुलिस ने आठ शव बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक ये शव एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इसमें 5 बच्चों समेत 3 वयस्क शामिल हैं. आठों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम माइकल हाइट है, आरोपी की उम्र 42 साल बताई जा रही है. अभी तक जो भी सबूत मिल हैं, वह इस ओर इशारा कर रहे हैं कि आरोपी माइकल ने पहले घर के सात सदस्यों को गोली से उड़ाया, इसमें 5 बच्चे भी शामिल हैं, इसके बाद आरोपी ने खुद को गोली मार ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में आरोपी की पत्नी, उसकी मां और दंपति के पांच बच्चे थे. पांच बच्चों में तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. इनकी उम्र 4 से 17 साल के बीच है.
हनोक के मेयर जेफ्री चेसनट ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना स्पष्ट रूप से वैवाहिक संबंध टूटने के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने तलाक के लिए 21 दिसंबर को याचिका दायर की थी. यह पत्नी द्वारा दायर की गई थी. चेस्टनट ने कहा कि हनोक एक छोटा सा इलाका है. आरोपी हाइट्स मेरे पड़ोसी थे. उनके छोटे बच्चे मेरे यार्ड में मेरे बेटों के साथ खेलते थे.
ये भी देखें

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.