UP Police Exam: 'पेपर और आंसर-की देकर कहा बेच लो...', UP STF के हत्थे चढ़े दो और आरोपियों ने खोले कई राज
AajTak
दोनों आरोपी अजय कुमार और सोनू यादव ने एसटीएफ को बताया कि कैसे पैसे के लालच में आकर उन्होंने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले ही पेपर और आंसर-की उनके हाथ लग चुकी थी.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएफ ने लखनऊ से भर्ती परीक्षा में सेंधमारी के आरोप में दो लोगों को धर-दबोचा है. पकड़े आरोपियों ने पूछताछ में पेपर लीक में शामिल होने की बात भी कबूल ली है. साथ ही पेपर को आगे बेचने के निर्देश देने वाले आरोपी का नाम उगल दिया.
दरअसल, पुलिस पुलिस कॉन्स्टेबल पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच लखनऊ में दो आरोपियों की खबर मिली. इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने आरोपियों की लोकेशन पर पहुंच गई, जहां अजय कुमार और सोनू यादव नाम को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से जब पेपर लीक मामले में पूछताछ की तो उन्होंने इस सेंधमारी में शामिल होने की बात कबूल कर ली.
दोनों आरोपी अजय कुमार और सोनू यादव ने एसटीएफ को बताया कि कैसे पैसे के लालच में आकर उन्होंने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था. उन्होंने बताया कि परीक्षा से पहले ही पेपर और आंसर-की उनके हाथ लग चुकी थी. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने पैसे कमाने चाहे.
कहां से मिला था पेपर? पकड़े गए आरोपी ने किया खुलासा एसटीएफ के हत्थे चढ़े आरोपियों ने एसटीएफ को उस शख्स के बारे में जानकारी दी जिसने उन्हें पेपर दिया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने राजन यादव का नाम लिया, जोकि पेपर लीक कराने वाले गैंग से सीधे संपर्क में था. राजन ने ही भर्ती परीक्षा से पहले पेपर और आंसर-की देकर आगे बेचने के लिए कहा था. अब यूपीएसटीएफ राजन यादव की तलाश में जुट गई है.
शुक्रवार मुजफ्फरनगर से पकड़ा गया था एक आरोपी इससे पहले पेपर लीक मामले में शुक्रवार को यूपी एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पेपर लीक सिंडिकेट से जुड़े कपिल तोमर के साथी प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया था. अब शनिवार प्रयागराज में पेपर लीक करने वाले नेक्सस से जुड़े दूसरे नेटवर्क के दो लोगों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया.
परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए दो लाख रुपये पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान और उसके साथियों ने इब्राहिमपुर जनपद बागपत निवासी इन्द्र प्रताप सिंह से सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने के एवज में दो लाख रुपये ले रखे थे. लेकिन, काम पूरा न होने के कारण इन्द्र प्रताप सिंह ने इन लोगो के खिलाफ थाना शाहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.